नवागत  मंडलायुक्त  संयुक्ता समद‍्दार ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण ,

SHARE:

बरेली  ।  नवागत  मंडलायुक्त  संयुक्ता समद‍्दार ने  मंगलवार को  जिला अस्पताल का  औचक निरीक्षण  किया | उनके दौरे से अस्पताल के स्टाफ में हड़कंप मच गया।  सभी व्यवस्थाएं आनन फानन में ठीक करने की कोशिश होने लगी। इस दौरान मंडलायुक्त संयुक्ता समद‍्दार  डॉक्टर्स को निर्देश दिए कि आयुष्मान कार्ड केवल उन्हीं मरीजों के बनाए जाए जिनका सूची में नाम हो| उन्होंने मरीजों से वार्ता में यह पाया कि उनका उचित इलाज तथा खान-पान की उचित सुविधाएं दी जा रही हैं |

 

 

मंडलायुक्त ने कहा कि इस समय डेंगू तथा मलेरिया के केस अधिक आ रहे हैं जिसमें सतर्कता  बरतने की आवश्यकता है | मंडलायुक्त ने अस्पताल में स्वास्थ्य से संबंधित यंत्रों को भी देखा । उन्होंने अस्पताल में व्यवस्थाएं उचित पाकर डॉक्टरों की प्रशंसा भी की।   इस अवसर पर अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महिला सहित अन्य संबंधित डॉक्टर्स भी मौजूद रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!