अखिलेश ने बताया बीजेपी को केंद्र की सत्ता से बेदखल करने का उपाय

SHARE:

लखनऊ : लगातार तीसरी बार  समाजवादी पार्टी का अध्‍यक्ष चुने जाने के बाद उत्‍तर प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को किस प्रकार केंद्र की सत्ता से हटाया जा सकता है इसका उपाय बताया है। उन्होंने कहा है जब उत्तर प्रदेश से बीजेपी भागेगी तभी केंद्र से उसका सफाया होगा।  लखनऊ के विक्रमादित्य मार्ग स्थित पार्टी मुख्यालय में देश के विभिन्न राज्यों से आए समाजवादी पार्टी  नेताओं और कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए अखिलेश ने कहा, ‘‘2024 में भाजपा को सत्ता से हटाने के लिए हमें आगे की लड़ाई के वास्ते तैयार रहना है और उत्तर प्रदेश इस लड़ाई में मुख्य भूमिका में होगी।’

आगे वो कहते हैं की, ‘जब उत्तर प्रदेश से भाजपा भागेगी तभी केन्द्र से उसका सफाया होगा, इसके लिए हमें बूथ स्तर तक पार्टी और संगठन को मजबूत बनाना होगा तथा जनता के बीच अपनी नीतियों एवं कार्यक्रमों को पहुंचाना होगा।’ इससे पहले अखिलेश यादव  ने ट्वीट कर कहा, ‘आज से शुरू हो रही है — नयी जिम्मेदारी — अब है नए संकल्पों की तैयारी’ इस ट्वीट में अखिलेश ने संबोधन के मुद्रा की अपनी तस्वीर साझा की जिसकी पृष्ठभूमि में सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव का चित्र लगा हुआ है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!