News Vox India
नेशनलमनोरंजनयूपी टॉप न्यूज़शहरस्पेशल स्टोरी

इश्क से बेहतर चाय है : इस स्लोगन से चाय के पीने वालों की बड़ी संख्या, जानिए कौन है इस चाय के दुकान के मालिक

 

बरेली। चाय के शौकीनों के लिए चाय की एक दुकान पर सीख दी जा रही है कि इश्क से बेहतर चाय है।महिला दुकानदार का मानना है कि आदमी जब बेहद परेशान होता है तो वह चाय को बार बार पीता है। दरसल पुराने शहर की रहने वाली मेहविश ने बरेली के एसएसपी दफ्तर के पास से चाय चस्का विथ बन मस्का के नाम से अपनी दुकान खोली है। मेहविश ने चाय की दुकान से पहले शहर की एक रेस्टोरेंट के रिस्पेशन पर काम किया करती थी। लेकिन पीएम मोदी को सुनने के बाद महिला ने अपना खुद का काम करने का मन बना लिया। मेहविश के सामने समस्या यह थी कि जमा पूंजी जो उसके पास ज्यादा नहीं थी इसके बाद उसने अपने पति की रजाबन्दी से चाय की दुकान खोलने का फैसला किया। इसी बीच पटना की चाय बेचने वाली युवती की वीडियो वायरल हुई । इसके बाद मेहविश के सपनों में और पंख लग गए। मेहविश ने बरेली एसएसपी दफ्तर से सटी जगह पर चाय की दुकान खोल ली। मेहविश की दुकान खुलते ही चाय की बिक्री में तेजी आ गई।

 

 

आज मेहविश की प्रतिचाय की चाय की बिक्री औसतन 2 हजार के आसपास पहुंच गई। मेहविश आज अपने साथ अन्य तीन लोगों को काम दे रही है।मेहविश के मुताबिक आज उनके हाथ की बनी चाय एसएसपी दफ्तर, कलेक्ट्रेट सहित कई दफ्तरों में उनकी चाय जाती है। मेहविश के मुताबिक अब उसका पति बसिद भी उसके दुकान के काम मे मदद करते है। हालांकि उसके काम से परिवार के कुछ लोग भी नाराज भी है पर जल्द सब सही हो जाएगा। मेहविश का यह भी मानना है काम कोई छोटा बड़ा नहीं होता है बस उसे मन से काम करने की जरूरत होती है बाकी काम मे खुद ही सफलता मिल ही जाती है।

 

वही मेहविश के चाय की दुकान पर आने वाले ग्राहकों का कहना है कि चाय में क्वालिटी है साथ मे कई फ्लेवर भी है।

Related posts

बहुतअधिक नमक खाना है स्वास्थ्य के लिए हानिकारक , जानिए प्रोफेसर लू का दावा ,

newsvoxindia

कार की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत ,एक घायल 

newsvoxindia

2024 में भी पीएम मोदी फिर बनेंगे पीएम  : अनुप्रिया पटेल 

newsvoxindia

Leave a Comment