News Vox India
नेशनलराजनीतिशहरस्पेशल स्टोरी

गुजरात विधानसभा चुनाव :AIMIM गुजरात में हो सकती है गेम चेंजर , भाजपा को हो सकता है बड़ा फायदा ,

गुजरात विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे कुछ मुद्दों पर सियासत भी गरम होती जा रही है। बीजेपी इस बार ऐतिहासिक 150 से ज्यादा सीटें जीतने का सपना देख रही है। कांग्रेस के लिए भी यह कठिन है। क्योंकि, AIMIM कांग्रेस की पारंपरिक लघुमती सीटें तोड़ सकती है और बीजेपी को इसका फायदा मिल सकता है। एआईएमआईएम के प्रेसिडन्टअसदुद्दीन ओवैसी हंमेशा से बीजेपी के खिलाफ रहे है। लेकीन AIMIM गुजरात में गेम चेंजर साबित हो सकती है।

AIMIM गुजरात की सभी मुस्लिम प्रभावित सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। तब एआईएमआईएम के उम्मीदवार सीट पर अल्पसंख्यक वोटों को विभाजित कर सकते हैं। यह संभावनाओं से भरा है। इस तरह का चुनाव अहमदाबाद एएमसी में भी देखने को मिला है, जिसमे लघुमती सीटों पर असर पड़ा हो, जबकि इसी तरह गुजरात विधानसभा चुनाव में भी देखने को मिल सकता है।

गुजरात में AIMIA के चुनाव से पहले भी तैयारियां तेज की जा रही हैं। उस समय असदुद्दीन ओवैसी के दौरे भी एक के बाद एक हो रहे हैं। इससे पहले ओवैसी ने जब गुजरात का दौरा किया था तब गुजरात, अहमदाबाद के जुहापुरा समेत कुछ इलाकों में उनके खिलाफ नारेबाजी हुई थी। तब बीजेपी भी चाहती है कि एआईएमआईएम इस तरह से विभिन्न सीटों पर चुनाव लड़े। ओवैसी को उनके गुजरात दौरे के दौरान सुरक्षा भी मुहैया कराई जा रही है। ओवैसी को पुलिस सुरक्षा समेत वीवीआईपी जैसी सुविधाएं भी दी जा रही हैं। खासतौर पर ओवैसी की हर बैठक को पुलिस सुरक्षा के साथ इजाजत भी मिल रही है।

खासकर एआईएमआईएम और आम आदमी पार्टी के आने से कांग्रेस वोटों के और टूटने की संभावना है। हालांकि शहरी इलाकों में आम आदमी पार्टी बीजेपी के लिए एक और बड़ी चुनौती है। हालांकि, सबसे ज्यादा वोट कांग्रेस को टूटने की संभावना है।

Related posts

सरकारी अस्पतालों में कमियों को दूर किया जाए , मंडलायुक्त ने दिए बैठक में आवश्यक निर्देश 

newsvoxindia

राजभर ने योगी सरकार के विज्ञापन पर साधा निशाना , भाजपा को बताया झूठ बोलने की फैक्ट्री

cradmin

लाइव ।। बरेली के बार सभागार में बार एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन, जनपद न्यायाधीश ने दिलाई शपथ

newsvoxindia

Leave a Comment