शोले का बीरु बना सुरेश , पुलिस ने बमुश्किल उतारा 

SHARE:

मुजस्सिम खान 
रामपुर :  पुलिस लाइन से सटे  राष्ट्रीय प्रशिक्षण एकेडमी परिसर में स्थित 100 फिट से अधिक ऊंची पानी की टंकी पर सुरेश नाम का  एक नशेड़ी किसी तरह से चढ़ गया। सुनसान जगह होने के चलते किसी की नजर उस पर नहीं पड़ी।  इसके बाद वह व्यक्ति टंकी पर चढ़कर शोले फिल्म के वीरू की तरह हंगामा काटता रहा।  यह देखकर राहगीरों के अलावा आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। घटना की सूचना पाकर कुछ पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने लोगों के प्रयास से नशेड़ी व्यक्ति को समझा-बुझाकर नीचे आने के लिए कहा  तब नशेड़ी लड़खड़ाता हुआ सही सलामत जमीन पर आ गया तब कहीं जाकर पुलिस कर्मियों ने राहत की सांस ली। नशे में धुत सुरेश टंकी पर चढ़ने का कारण ढंग से नहीं बता पाया जबकि पता चला है कि वह नशे का आदी है और इस तरह की हरकतें करता रहता है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!