सुभाष नगर पुलिस ने दो शातिर लुटेरों  को किया गिरफ्तार , कब्जे से  कैश भी बरामद,

SHARE:

बरेली : सुभाषनगर पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को दो चोरी के बाइक , 6 हजार से अधिक रकम सहित दो अवैध तमंचे व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।  दोनों शातिर बदमाशों पर एक दर्जन से अधिक चोरी एवं लूट के मुकदमे दर्ज हैं। सुभाषनगर पुलिस  के मुताबिक   पुलिस टीम  को एक  मुखबिर  से  सूचना  मिली थी कि  सिठौरा प्राइमरी स्कूल से करीब 20 कदम पहले दो मोटर साइकिल पर सवार 02 व्यक्ति  आकाश कुमार पुत्र गेंदनलाल निवासी बीडीए कालोनी थाना सुभाषनगर , लखन गुप्ता पुत्र स्व0 अरविन्द कुमार गुप्ता निवासी ईंटगांव थाना बीसलपुर जनपद पीलीभीत हाल पता त्रिरुपति धाम विस्तार कालोनी थाना सुभाषनगर बरेली  खड़े हैं। पुलिस ने सूचना को सही मानते हुए दबिश दी तो मौके से  दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
 पकड़े गये व्यक्तियों से कुल 6600/- रुपये नकद व दो अवैध  तमंचे 315 बोर मय दो  कारतूस 315 बोर , 2  चोरी की मोटरसाइकिल क्रमशः 1. होण्डा शाईन सुरमई कलर बिना नम्बर प्लेट चैसिस नं0 ME4JC651JG7433158 इंजन नम्बर JC65E70647236 2. पैशन प्रो रंग ब्लैक ग्रे बिना नम्बर जिसका चैसिस नम्बर MBLHA10BJEHK1507 इंजन नम्बर HA10ETEHL11187 को बरामद किया । जिसके सम्बन्ध में अग्रिम विधिक कार्यवाही कर अभियुक्तों के माननीय कोर्ट में पेश किया जा रहा है उसके बाद कोर्ट के आदेश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!