रहपुरा जागीर में पंचायत घर के लिए जगह हुई चिन्हित ,

SHARE:

फतेहगंज पश्चिमी।। सांसद संतोष गंगवार के द्वारा नौ साल पहले गोद लिए गए गांव रहपुरा जागीर में पंचायत घर तक नही है।सोमवार को बीडीओ आनंद विजय यादव के निर्देश पर ग्राम विकास अधिकारी छत्रपाल गंगवार व प्रेरक सुरेंद्र गंगवार और प्रधान गयाश्री के साथ गाँब में पंचायत घर निर्माण के लिए दो खाली पड़ी नवोदय रोड पर जमीन को चिन्हित की है। छत्रपाल के मुताबिक पंचायत घर बनाने के लिए 273 बर्गमीटर जमीन चाहिए।राजस्व टीम एक दो दिन में जमीन की पैमाइश करके ग्राम समाज की जमीन को ग्राम पंचायत को सौंपेगी।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!