ट्रंप के शासन में कोविड से जितनी मौतें हुईं, उतनी ही बिडेन के नेतृत्व में भी हो चुकी हैं,

SHARE:

अमरीका में अब तक कोरोना महामारी से करीब आठ लाख लोगों की मौत हुई है। इस बीच एक विश्लेषण रिपोर्ट में सामने आया है कि राष्ट्रपति जो बिडेन के नेतृत्व में अमरीकियों की मौत पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शासन काल के बराबर दर्ज की गई हैं। जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के अनुसार, दुनिया में सबसे अधिक कोविड मामलों और मौतों की संख्या के मामले में अमरीका अब भी सबसे आगे बना हुआ है। यहां अभी तक 50,374,099 कोविड मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 802,502 लोग संक्रमण की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं। इसके साथ ही अमरीका सबसे अधिक प्रभावित देश बना हुआ है।

Advertisement

 

 

 

19 जनवरी तक (ट्रंप का अपने कार्यालय में अंतिम पूरा दिन) दर्ज की गई 400,000 मौतों से आगे बढ़ते हुए अब यह आंकड़ा दोगुना हो चुका है।रिपोर्ट में कहा गया है कि कोविड-19 के लिए ट्रंप प्रशासन की प्रतिक्रिया स्पष्ट रूप से बेतरतीब थी और बिडेन के शपथ ग्रहण के समय तक यह बीमारी व्यापक थी। हालांकि, बिडेन भी वादे के अनुसार काम नहीं कर सके। जीवन रक्षक टीके के बावजूद – जो पहली बार दिसंबर 2020 में अमरीका में उपलब्ध हुआ – 4 जुलाई तक ‘वायरस से आजादी’ प्राप्त करने की प्रतिज्ञा के बावजूद, देश वैक्सीन को लेकर लोगों के मन में व्याप्त हिचकिचाहट से जूझ रहा है। यही नहीं अमरीका में डेल्टा वैरिएंट के दौरान स्वास्थ्य प्रणाली चरमराती हुई नजर आई थी और संक्रमण रोकने के सरकार के प्रयास फीके नजर आए थे

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!