रामपुर में एफसीआई की ओर से आयोजित किया गया पत्रकार सम्मेलन,

SHARE:

 

रामपुर : भारत सरकार खाद्य सुरक्षा को लेकर लगातार संजीदा नजर आ रही है और इसी को अमलीजामा पहनाने की जिम्मेदारी एफसीआई के कंधों पर है। इसी क्रम में जनपद रामपुर के धमोरा स्थित एफसीआई कार्यालय पर पहले से घोषित पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें अधिकारियों ने पारदर्शिता से लेकर खाद्यान्न को सुरक्षित गोदामों में रखे जाने की व्यवस्था को सबके सामने प्रस्तुत किया है।

रामपुर के धमोरा स्थित एफसीआई कार्यालय पर स्थित सभागार मे मंडल डीएम आदित्य कुमार की और रविंद्र कुमार सिंह चौहान की अगुवाई में पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में एफसीआई के अधिकारियों द्वारा भारत सरकार की खाद्यान्न सुरक्षा की गंभीरता को लेते हुए अडानी ग्रुप के माध्यम से बनवाए गए हाईटेक गोदामों की गुणवत्ता पर प्रकाश डाला गया है। इसके अलावा  जो भी रखरखाव की नीतियों में पहले से बदलाव किए गए हैं उनको भी बड़ी सरलता पूर्वक मीडिया के माध्यम से समझाए जाने का प्रयास भी गया । इस अवसर पर पत्रकारों के साथ ही एफसीआई के अधिकारी एवं कर्मी भी मौजूद रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!