कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा से जनता से जोड़ेगी अपना कनेक्शन , राहुल कन्याकुमारी से यात्रा की करेंगे शुरुआत ,

SHARE:

कांग्रेस का जनता से कनेक्शन जोड़ने के लिए नया प्लान ,
राहुल का नारा : एक तेरा कदम ,एक मेरा कदम , जुड़ जाए अपना वतन,

नई दिल्ली : कांग्रेस ने मंगलवार को अपनी आगामी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का लोगो, टैगलाइन और वेबसाइट लॉन्च की, जिसे अभूतपूर्व पैमाने के जन संपर्क कार्यक्रम के रूप में पेश किया गया।एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि मुख्य यात्रा 7 सितंबर से शुरू होने वाले लगभग पांच महीने की अवधि में दक्षिण में कन्याकुमारी से उत्तर में कश्मीर तक 3,570 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। पार्टी की यात्रा आयोजन समिति के प्रमुख दिग्विजय सिंह ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी चाहती हैं कि हर धर्म, जाति और समुदाय के लोग अभियान में हिस्सा लें.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कन्याकुमारी से यात्रा में शामिल होंगे.”100 पदयात्री होंगे जो शुरू से अंत तक चलेंगे। वे ‘भारत यात्री’ होंगे। जिन राज्यों से यह यात्रा नहीं हो रही है, वहां से करीब 100 लोग जुड़ते रहेंगे, ये लोग ‘अतिथि यात्रा’ होंगे। जिन राज्यों से होकर यात्रा होगी वहां से करीब 100 यात्री शामिल होंगे, ये ‘प्रदेश यात्री’ होंगे। एक बार में 300 पदयात्री होंगे।”

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!