News Vox India
धर्मशहर

 कृष्ण जन्माष्टमी  के लिए बांके बिहारी मंदिर कलकत्ता से आये फूलों से सजा , आज होगा 56 भोग का भी कार्यक्रम 

बरेली : जन्माष्टमी के त्योहार के मद्देनजर  बांके बिहारी मंदिर में इस वर्ष  32वे वार्षिक उत्सव की तैयारियां चरम पर है।  बांके बिहारी मंदिर को  कोलकाता से आए फूलों से  सजाया जा  रहा है। कृष्ण राधा के वस्त्रों को दिल्ली से तैयार कराया गया है। इस बार बांके बिहारी मंदिर में भक्तों के लिए के लिए चांदी का झूला मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगा। बांके बिहारी मंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भक्तों के लिए भव्य रूप से तैयारियां की जा रही हैं जिससे कि जन्माष्टमी के दिन किसी भी तरह की अव्यवस्था ना हो वही बांके बिहारी मंदिर में 15 दिन तक तमाम तरह के कार्यक्रम होने हैं।

 

 

 

कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है मंदिर के बाहर तमाम तरह की दुकानें भी लग गई हैं।  बांके बिहारी मंदिर के संयोजक अश्विनी अरोड़ा ने बताया कि आज शाम से हमारे यहां जन्माष्टमी का उत्सव शुरू होने जा रहा है। पहले रासलीला महिला मंडल द्वारा राजेंद्र नगर में निकाली जाएगी। इस में बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे। शाम को 56 भोग का भी कार्यक्रम भी आयोजित होगा।

Related posts

बरेली ।।शार्ट सर्किट से लगी कपड़े के शोरूम में आग,देखें यह वीडियो

newsvoxindia

जिलाधिकारी ने थाना फतेहगंज पश्चिमी का किया औचक निरीक्षण,

newsvoxindia

नगर में हुई हज़रत शाह सकलैन मियां हुज़ूर की छमाही फातिहा

newsvoxindia

Leave a Comment