News Vox India
शहर

महिलाओं की स्वतंत्रता संग्राम में क्या थी भूमिका , छात्राओं ने जाना ,

बरेली : आजादी के अमृत महोत्सव सप्ताह के अंतर्गत   जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार के निर्देश पर स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित कराए गए।  जिसमें महिला शक्ति केंद्र से सोनम शर्मा ने  बरेली इंटर कॉलेज में छात्राओं के मध्य कार्यक्रम आयोजित किया गया ,इसमें आजादी के महत्व और इस आजादी को प्राप्त करने के लिए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का क्या योगदान रहा। महिलाओं की क्या भूमिका रही कैसे भारत में आजादी प्राप्त की के विषय में विस्तार से बताया  गया। और इसमें अध्यापिका अनामिका रुचि शर्मा बबीता उपस्थित रहे एवं छात्राओं ने भी बढ़-चढ़कर इसमें हिस्सा लिया।
महिला शक्ति  जिला समन्वयक रिंकी सैनी ने   आर्य पुत्री इंटर कॉलेज में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के विषय में आजादी के महत्व को संविधान के महत्व आदि को बताया गया और बालिकाओं को जागरूक किया गया आजादी के 75 वर्ष के सफर के विषय में बालिकाओं ने जाना और अमृत महोत्सव में हर घर तिरंगा और तिरंगे के साथ सेल्फी जैसे प्रोग्रामों में बढ़ चढ़कर भाग लिया।

Related posts

गज पर सवार होकर आएंगी मां ,धनधान्य की करेंगी बरसात, 26 सितंबर हो रहे है नवरात्र ,

newsvoxindia

बरेली में जायरीनों की आमद दरगाह पर हाज़री दे रहे अक़ीदतमंद

newsvoxindia

झुमका तिराहे पर टेम्पू और ट्रक की टक्कर में तीन घायल,

newsvoxindia

Leave a Comment