बरेली : थाना शाही क्षेत्र में हुई लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने घटना के संबंध में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटे गये गहनें एक हार पीली धातु व एक मांग टीका पीली धातु व एक जोडी पायलें सफेद धातु ,लूट के 8000 रूपये नगद , एक अवैध तमंचा 12 बोर मय 02 कारतूस सहित दो चाकू बरामद किये है। पुलिस के मुताबिक 1 अगस्त को थाना शाही पर हुई लूट घटना के सम्बन्ध में में मुकदमा दर्ज हुआ था। आज स्वाट टीम व स्थानीय पुलिस ने एक मुखबिर की सूचना पर ग्राम सिहोर पुल के पास से शातिर लूटेरे अपराधी फईम पुत्र सलीम निवासी मो0 सिरौली कला वार्ड नं0 18 किच्छा थाना पुलभट्टा जनपद ऊधम सिंह नगर (उत्तराखण्ड) ,मो0 रफीक पुत्र शफी अहमद निवासी सिरौली कला वार्ड नं0 4 किच्छा थाना पुलभट्टा जनपद ऊधम सिंह नगर (उत्तराखण्ड) , बग्गा सिंह पुत्र जुगेन्द्र सिंह निवासी मौ0 सिरौली कला बंगाली कॉलोनी वार्ड नं0 017 किच्छा थाना पुलभट्टा जनपद ऊधम सिंह नगर (उत्तराखण्ड) को थाना शाही, थाना मीरगंज, थाना नवाबगंज की लूट की घटना का माल लूट के जेवरात व गहने तथा नगद रूपये , तमंचा कारतूस व चाकू सहित गिरफ्तार किया गया है।
वही थाना नवाबगंज की लूट की घटना में एक अन्य अभियुक्त इमरान उर्फ मुखिया पुत्र सुल्तान नि0 ग्राम दरऊ थाना किच्छा जिला उद्यमसिंह नगर उत्तराखण्ड वांछित अपराधी है, जिसको पुलिस तलाश कर रही है। एसपी क्राइम मुकेश कुमार ने बताया कि थाना शाही , थाना मीरगंज , थाना नवाबगंज में हुई लूट का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने तीनों घटनाओं को अंजाम देने वाले तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से गहनें एक हार पीली धातु व एक मांग टीका पीली धातु , एक जोडी पायलें सफेद धातु , लूट के 8000 रूपये नगद , एक अवैध तमंचा 12 बोर मय 02 कारतूस सहित दो चाकू बरामद किये है।
