News Vox India
धर्मशहर

चल रे कावड़िया शिव के धाम … आखिरी सोमवार को भोलेनाथ की पूजा अर्चना के लिए शिवभक्त कछलाघाट, हरिद्वार रवाना,

 

बरेली। सावन के आखिरी सोमवार के लिए शिवभक्तों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है। शिवभक्त बड़ी संख्या में कांवड़ भरने के लिए कछलाघाट , हरिद्वार , फर्रुखाबाद के लिये रवाना हो रहे है। आज देररात तक कांवड़िया अपने गंतव्य स्थान पहुंच जाएंगे उसके बाद जल भरकर वापस आएंगे और अपने शहर के शिवालयों पर जलाभिषेक के पूजा अर्चना करेंगे।शहर के सभी सातों नाथ पर अभी से भीड़ जुटने लगी है। माना जा रहा है कि बड़ी संख्या में कल महादेव के भक्त शिवालयों पर जलाभिषेक के साथ पूजा अर्चना करेंगे।

आखिरी सोमवार को सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

शहर के नाथ मंदिरों में आने वाले शिवभक्तों के मदद्देनजर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए जा रहे है। शहर के मुख्य मार्गो को वन वे किया जा रहा है ताकि कांवड़ियों मन्दिर तक सुरक्षित पहुंच सके। पुलिस प्रशासन आखिरी सोमवार को लेकर सुरक्षा में किसी तरह चूक नहीं हो इसके लिए अतिरिक्त सुरक्षावलों को तैनात किया जा रहा है।

 

शिवभक्तों के लिए मस्ती का महीना होता है सावन का महीना

शिवभक्तों के लिए सावन महीने का सबसे खास होता है। शिवभक्त सालभर से इस महीने का इंतजार करते है। दरसल शिवभक्त इस महीने में मस्ती के मूड में रहते है और अपने आराध्य देव के प्रति आस्था प्रकट करते है।

Related posts

धार्मिक टिप्पणी से शीशगढ़ में बवाल, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया केस,

newsvoxindia

महिलाओं ने विधि विधान से मनाया तुलसी विवाह

newsvoxindia

आज भगवान गणेश की पूजा से मिलेगी ख्याति, इस विधि से करें पूजा ,जानिए क्या कहते हैं सितारे

newsvoxindia

Leave a Comment