सावन के तीसरे सोमवार को नाथ नगरी की गली-गली में गूंजे हर-हर महादेव के नारे,

SHARE:

शहर में तीसरे सोमवार को 5 लाख कांवड़ियों के आने की उम्मीद ,
Advertisement

बरेली :  नाथ नगरी में आज  तीसरे सोमवार को हर -हर  महादेव के नारे गूंज रहे है।  शहर में कल से 5 लाख से अधिक कांवड़िये जलाभिषेक के लिए आ चुके है। नाथ मंदिरों में शिवभक्तों की लम्बी लम्बी कतारे दिखाई दे रही है ।  इस सोमवार को पिछले दो  सोमवारों  से ज्यादा  कावड़ियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया हैं। कछला से लेकर बरेली के मंदिरों तक कावड़ियों की लगी लम्बी कतार है । हजारों की तादाद में कांवरियों ने किया मंदिरों में जलाभिषेक , सावन के तीसरे सोमवार भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिये शिवभक्त गंगाजल लाकर मंदिरों में जलाभिषेक कर रहे हैं।

नाथनगरी के नाम से पहचान रखने वाली बरेली आज तीसरे सोमवार को शिवभक्तों की भीड़ उमड़ रही है। अलखनाथ, त्रिवटी नाथ, धोपेश्वर नाथ, मढ़ीनाथ, पशुपतिनाथ, बनखंडी नाथ  सहित सभी शिव मंदिरो में शिवभक्त गंगाजल से शिव जी को जलाभिषेक कर रहे है। गंगाजल लाने से पहले शिवभक्त इन केसरिया कपड़ो की जमकर खरीदारी करने के बाद कावड़ लेने कोई कछला गंगा और हरिद्वार से जल लेकर आ रहे है  और मंदिरों में जलाभिषेक किया।  केंट क्षेत्र के धोपेश्वरनाथ में सैकड़ों की संख्या में शिव भक्त दर्शन के लिए पहुंचे हैं  और एक एक करके जलअभिषेक कर रहे है।  धोपेश्वर नाथ मंदिर के महंत शिवांग गिरी ने बताया  धोपेश्वर नाथ मंदिर बरसों पुराना है  इस मंदिर की बड़ी आस्था है  इस मंदिर में जो भी भक्त आता है उसकी मुराद हमेशा पूरी होती है बहुत दूर-दूर से भक्त भोलेनाथ के दर्शन करने आते हैं यहां पर जो तालाब है उस तालाब में नहाने से लोगों की फोड़ा फुंसी खत्म हो जाती है सावन के महीने में शिव भक्त अलग-अलग भंडारा कराते है ।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!