News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़शहर

सड़क हादसे में एक कांवड़िये की मौत 7 घायल , घटना के वक्त कार में 8 लोग थे सवार 

 

  • मृतक के घर से 5 किलोमीटर की दूरी पर हुआ हादसा ,
  • मृतक के  घर में मचा कोहराम ,
बरेली : मीरगंज थाना क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में एक कांवड़िये की मौत हो गई।  कांवड़िया अपने परिवार के साथ  हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपनी कार से बरेली के आ रहा था | इसी दौरान ने मीरगंज के सिंधौली गांव के पास एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।  इस टक्कर में एक कांवड़िये की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई जबकि कुछ अन्य लोग भी घटना में घायल हो गए। घटना की जानकारी होते ही पुलिस ने घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।  वही डीएम और एसएसपी भी घटना की जानकारी होते ही घायलों का हाल लेने अस्पताल पहुंचे है।
परिजन धर्मेंद्र गुप्ता ने बताया कि वह अपने परिवार के लोगों के साथ दो कारो द्वारा हरिद्वार गंगाजल लेने गए थे।  वह किसी कारणवश मुरादाबाद में रुके फिर घर के लिए चल दिए।  वह धनेठा फाटक के पास पहुंचे थे कि  कार के  एक्सीडेंट होने की सूचना फोन पर आई।  इसके बाद वह मौके के लिए चल दिए। मौके पर पहुंचकर उन्होंने गिरीश को निकाला , तब वह गाड़ी में फंसे थे। घटना में गिरीश गुप्ता (५० ) की मौत हुई है | जब यह हादसा हुआ उस समय कार में सात लोग सवार थे। सिटी मजिस्ट्रेट राजीव पांडेय ने बताया कि हादसे के शिकार लोग मीरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले है | आज सुबह वाहन चालक जयपाल गुप्ता को नींद की झपकी आई गई।  इस वजह से यह घटना हुई। घटना में एक की मौत और 7 लोग घायल हुए है।

Related posts

छात्र -छात्राएं आगे बढ़े तरक्की करें लेकिन आपने मां बाप को न भूलें  : गवर्नर आनंदीबेन  

newsvoxindia

सड़क हादसे में सिलाई कारीगर की मौत ,

newsvoxindia

बरेली में भूकंप के झटके, लोग अनहोनी की आशंका से डरे ,

newsvoxindia

Leave a Comment