News Vox India
राजनीति

योगी सरकार ने तीन महीनो में तोड़ी 788 माफियाओ की कमर,

उत्तरप्रदेश की योगी गवर्नमेंट प्रदेश में क्राइम के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति के अनुसार काम कर रही है जिसका व्यापक असर अब देखने को मिलने लगा है| योगी बाबा का बुलडोजर किस तरह माफियाओ की कमर तोड़ रहा है इसकी बानगी क्राइम के विरूद्ध योगी गवर्नमेंट के आंकड़ों में साफ़ झलक रही है|

प्रदेश में दूसरी बार सत्ता संभालने के बाद से अब तक गवर्नमेंट द्वारा कुल 788 माफिया के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट के अनुसार कार्रवाई की गई है . तीन माह के दौरान माफिया के पास से क्राइम के जरिए एकत्रित की गई 600 करोड़ रुपये से अधिक की गैर कानूनी संपत्तियां भी बरामद की गई हैं . इनमें 62 बड़े शासन स्तर से 50 और मुख्यालय स्तर से चिह्नित किए गए 12 बड़े माफिया अपराधियों के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट के अनुसार कार्रवाई की जा रही हैयोगी गवर्नमेंट के अनुसार प्रदेश में 1100 से अधिक अन्य माफिया के विरूद्ध करवाई की जा रही है|

उत्तरप्रदेश पुलिस कानून प्रबंध एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि पुलिस शासन की मंशा के अनुरूप माफिया और गैंगस्टर के अभियुक्तों के विरूद्ध कार्रवाई कर रही है . मार्च से अब तक शासन स्तर पर 50 और पुलिस मुख्यालय स्तर पर 12 बड़े माफिया को चिह्नित किया गया है . इनके विरूद्ध योजनाबद्ध ढंग से कार्रवाई की जा रही है .एडीजी ने बताया कि मार्च से मई तक कुल 788 कुख्यात अपराधियों के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट के अनुसार कार्रवाई कर उनकी 6.61 अरब से अधिक की संपत्ति को बरामद किया गया है |

एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि प्रदेश में 1100 माफियाओ के विरूद्ध करवाई की जाएगी जिसमे 30 खनन माफिया , 228 शराब माफिया , 168 पशु माफिया , 347 भू माफिया , 18 शिक्षा माफिया और 359 अन्य प्रकार के माफिया को और चिह्नित किया गया है . इनकी नज़र की जा रही है . जल्द ही इनके विरूद्ध भी कार्रवाई की जाएगी |

Related posts

पीएम मोदी ने फरीदपुर में बने बस स्टैंड का किया वर्चुअल उदघाटन 

newsvoxindia

भाजपा कार्यालय पर मनाई गई संत गाडगे बाबा की जयंती 

newsvoxindia

मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी को नहीं मिली राहत,

newsvoxindia

Leave a Comment