News Vox India
नेशनलबाजार

किसानों की प्याज खरीद होगी आसान : नफेड

Onion Price News Update:

Advertisement
प्याज की लगातार गिरती कीमतों (Falling Onion Prices) के बीच नफेड (NAFED) की तरफ से बड़ा ऐलान किया गया है नफेड ने किसानों (Farmers) को बड़ी राहत देते हुए इस बार प्याज खरीद का लक्ष्य ढाई लाख टन से बढ़ाकर चार लाख टन कर दिया है नफेड का बोलना है कि राष्ट्र की मंडियों में लागत से भी कम कीमत पर प्याज बिक रही है, इससे प्याज किसानों को भारी हानि हो रहा है इसी हानि को ध्यान में रखते हुए नफेड की तरफ से खरीद का लक्ष्य बढ़ाया गया है बता दें कि इसके जरिए अब तक 52 हजार लाख टन प्याज खरीद लिया है

लगातार गिरती कीमतों के बीच किसानों की चिंता बढ़ती ही जा रही थी एक तरफ जहां कुछ दिन पहले तक नींबू और तरबूज राष्ट्र में रिकॉर्ड दाम पर बिक रहा था, वहीं पिछले 2 महीने से प्याज की कीमतों में गिरावट देखी जा रही थी गर्मियों के प्याज का मौसम प्रारम्भ होने के बाद से ही कीमतों में अच्छी खासी गिरावट जारी है पिछले दो-तीन महीने से रेट इतने गिर गए कि किसानों के खेत में ही प्याज सड़ने लगा

नफेड ने प्याज खरीद का लक्ष्य बढ़ाकर इतना किया

हम आपको बता दें कि प्याज एक नकदी फसल है और इसका प्रयोग पूरे वर्ष होता है खरीफ में लाल प्याज की रिकॉर्ड कीमत को देखकर किसानों ने आशा जताई थी कि रबी में भी अच्छा दर मिलेगा गर्मी के प्याज और खरीफ प्याज की बढ़ती आवक और घटती मांग के चलते प्याज ने किसानों की आंखों में आंसू ला दिए हैं इस वर्ष मई के आरंभ से ही मंडियों में प्याज की आवक हर रोज बढ़ती ही जा रही थी आवक बढ़ने से प्याज 250 रुपये प्रति क्विंटल से घटकर अब 100 रुपये प्रति क्विंटल के इर्द-गिर्द आ गया

नफेड का बोलना है कि इस बार प्याज उत्पादन तीन करोड़ टन होने का अनुमान है पिछले सीजन में भी तकरीबन इतना ही प्याज का उत्पादन हुआ था राष्ट्र में प्याज की बंपर पैदावार को देखते हुए नफेड ने अपनी खरीद बढ़ाने का निर्णय किया है इस समय नेफेड किसानों से 10 से 12 रुपये प्रति किलो प्याज खरीद रहा है, जिसे अगले कछ दिनों में बढ़ा कर 18 रुपये तक ले जाया जा सकता है

Related posts

ब्रेकिंग : सोना के भाव में आई कमी, चांदी हुई महंगी , आज के यह है भाव ,

newsvoxindia

दरगाह पर गुस्ल शरीफ की रस्म की गई अदा ,कल से उर्स का आगाज , बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद ,

newsvoxindia

सोने के साथ चांदी की बड़ी चमक , यह है आज के भाव 

newsvoxindia

Leave a Comment