News Vox India
नेशनल

सुप्रीम कोर्ट ने नीट PG की 1456 सीटों पर दाखिले नहीं होने पर नाराजगी जताई।

सुप्रीम कोर्ट ने नीट PG की 1456 सीटों पर दाखिले नहीं होने पर नाराजगी जताई। कोर्ट ने कहा-ये उन छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ है, जिन्हें दाखिला मिल सकता था। सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्र और मेडिकल काउंसिल कमेटी (MCC) से आज ही हलफनामा दाखिल करने को कहा। कहा- हलफनामे में बताए कि कुल कितनी सीट खाली है और क्यों खाली है। उसकी कॉपी याचिकाकर्ता मेडिकल छात्रों को दे। कल फिर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा ।

Advertisement

 

सुप्रीम कोर्टने कहा विद्यार्थीओ के भावी के साथ किसी भी प्रकार का समजौता नहीं कीया जायेंगा। जो भी विद्यार्थी उचीत है उसको दाखीला मिलना चाहीए।  भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने बुधवार को चिकित्सा परामर्श समिति पर भारी पड़ते हुए कहा कि NEET-PG में सीटें खाली छोड़ने से न केवल उम्मीदवारों को कठिनाई होती है, बल्कि योग्य डॉक्टरों की कमी भी होती है। मई के बाद से करीब 1,456 सीटें खाली रह गई हैं। कोर्टने कडक शब्दोमे कहा “आप छात्रों के भविष्य के साथ खेल रहे हैं” ।

Related posts

ईद की अग्रिम बधाई : अलविदा की नमाज़ इस इस समय पर होगी अदा , पढ़े यह खबर 

newsvoxindia

गुप्त नवरात्रि स्पेशल:खुशहाली समृद्धि प्रदान करेगी मां ब्रह्मचारिणी इस विधि से करें पूजा, जानिए क्या कहते हैं सितारे

newsvoxindia

किन्नर समाज का 22 जनवरी के लिए अनोखा प्लान : 22 जनवरी को जन्मे बच्चों के लिए गाएंगे -नाचेंगे पर नेक नहीं मांगेंगे

newsvoxindia

Leave a Comment