News Vox India
नेशनल

पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने पूर्व वन मंत्री साधु सिंह धर्मसोत को किया गिरफ्तार ,

पंजाब के पूर्व वन मंत्री साधु सिंह धर्मसोत को राज्य के सतर्कता ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के एक मामले में गिरफ़्तार किया है. विजिलेंस ब्यूरो ने पिछले हफ़्ते मोहाली DFO को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ़्तार किया था, उन्होंने विजिलेंस ब्यूरो को बताया कि कैसे धर्मसोत को एक पेड़ काटने से पहले रिश्वत दी जाती थी.

Advertisement

मिल रही जानकारी के अनुसार पूर्व कांग्रेसी मंत्री साधु सिंह धर्मसोत को अमलोह से सुबह करीब 3 बजे गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही कमलजीत सिंह और चमकौर सिंह को भी विजिलेंस ने पकड़ा है. यह दोनों धर्मसोत के साथ OSD की हैसियत से काम कर रहे थे. विजिलेंस ब्यूरो की कार्रवाई को पंजाब कांग्रेस ने बदले की कार्रवाई करार दिया है.

पंजाब विजिलेंस ब्यूरो के मुख्य निदेशक वरिंदर कुमार ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए कहा कि जांच में पता चला है कि पूर्व मंत्री साधु सिंह को प्रत्येक पेड़ को काटने के लिए 500 रुपये दिए जाते थे, समय के साथ उन्हें लगभग 1.25 करोड़ रुपये दिए गए. इसके अलावा सिंह अधिकारियों के तबादलों और पोस्टिंग के लिए भी पैसे लेते थे.

Related posts

सपा ने  पीलीभीत से भगवत को दिया टिकट, समर्थकों में टिकट मिलने की खबर से जश्न का माहौल,

newsvoxindia

आईवीआरआई ने शुरू किया बी.टेक बायोटेक्नोलॉजी कोर्स

newsvoxindia

एशियाई चैंपियनशिप ट्रॉफी हॉकी के सेमीफाइनल में जापान से भारत का मुकाबला,

newsvoxindia

Leave a Comment