News Vox India
नेशनल

कानपुर हिंसा: 3 FIR दर्ज, अब तक 36 लोग गिरफ्तार, NSA के तहत होगी कार्रवाई

कल जुमा की नमाज के बाद कानपुर शहर के कई इलाकों में हिंसा भड़क गई थी. लेकिन अब धीरे-धीरे हालात सामान्य हो रहे हैं. पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीणा के मुताबिक अभी स्थिति सामान्य है, सभी जगह पर सुरक्षाबल तैनात हैं. 3 FIR दर्ज़ हैं जिसमें 36 लोगों की पहचान कर गिरफ्तारी हो चुकी है. अभी भी हमारे पास बरामद फोटोज से अन्य लोगों की पहचान की जा रही है और उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है.

Advertisement

उन्होंने आगे जानकारी देते हुए कहा कि जल्द ही सभी साजिशकरता और मौके पर मौजूद लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी और उनकी प्रॉपर्टी जब्त की जाएगी. NSA के तहत भी कार्रवाई होगी |

कानपुर पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीणा ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि हमने सुरक्षाकर्मियों को संक्षिप्त में समझाया कि सब सतर्क और सजग रहकर ड्यूटी करें. हम लोग एक रूट मार्च फूट पेट्रोलिंग भी कर रहे हैं ताकि आम जनता में विश्वास बने. यहां पर्याप्त पुलिस बल तैनात है.

Related posts

बदायूं एसएसपी की प्रेस वार्ता: वारदात वाले दिन साजिद बहुत परेशान था

newsvoxindia

बरेली में स्वरा भास्कर के रिस्पेशन का कार्ड हुआ वायरल, जानिए क्यों है खास कार्ड,

newsvoxindia

पेरिस के सैलून तक पहुंचा अमिताभ बच्चन का हेयरस्टाइल,

newsvoxindia

Leave a Comment