News Vox India
नेशनल

विश्व साइकिल दिवस पर पीएम का संदेश देश के कोने-कोने तक पहुंचाना है- अनुराग ठाकुर

दिल्ली: केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम से साइकिल रैली का राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू किया. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, मनसुख मंडाविया और मीनाक्षी लेखी भी मौजूद रहे.

राष्ट्रव्यापी फिट इंडिया फ्रीडम राइडर साइकिल रैली का आगाज करने बाद अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि विश्व साइकिल दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश को देश के कोने-कोने तक पहुंचाना चाहते हैं. फिट इंडिया, खेलो इंडिया, क्लीन इंडिया और स्वस्थ भारत सभी मुहिमों को साइकिल से ही पूरा किया जा सकता है. इससे आप स्वस्थ भी रहेंगे, प्रदूषण भी नहीं फैलाएंगे, ईंधन की खपत भी नहीं करेंगे और खेलो इंडिया को बढ़ावा भी देंगे.

इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर इस साइकिल रैली का आयोजन खेल मंत्रालय के द्वारा किया गया. साइकिल के प्रति जनता की जागरूकता बढ़ रही है. साइकिल प्रदूषण का समाधान भी है. इसलिए साइकिल चलाओ, खुश रहो

Related posts

राष्ट्रपति चुनाव से पहले शनिवार को बीजेपी सांसदों को पीएम के साथ डिनर पर न्योता |

newsvoxindia

प्रयागराज का उमेश पाल कांड : दो हफ्ते में उसे निपटाने की मिली धमकी : अशरफ , देखिये यह वीडियो,

newsvoxindia

मॉब लीचिंग के प्रयास के मामले में पुलिस ने दर्ज किया केस, यह था मामला,

newsvoxindia

Leave a Comment