News Vox India
शहर

Bareilly News:देवरनिया पुलिस ने राहगीरों के बीच किया शरवत वितरण कर  कमाया पुण्य ,

देवरनिया :  बरेली जिले में मंगलवार को तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया। दोपहर में गरम हवाओं के थपेड़ों ने लोगों को बेहाल कर दिया। लोगों को गर्मी से राहत देने के लिए देवरनिया पुलिस के सिपाहियों ने लोगों को मीठा जल वितरित किया। पुलिसकर्मी सुबह से ही थाने के गेट पर पानी में बर्फ तथा चीनी का मिश्रण तैयार कर राहगीरो को ठंडा तथा मीठा पानी वितरित कर रहे थे।

Advertisement

 

जब पुलिसकर्मियों ने राजमार्ग पर चल रहे वाहनों को रोका तो उन्होंने समझा पुलिस कोई चेकिंग कर रही है पुलिसकर्मी ने उन्हें ठंडा शरबत पेश किया वे अचरज में पड़ गए। राहगीरों ने पुलिस के कार्य की सराहना की।  दुकानदारों ने भी मंगलवार को लगने वाले  बाजार में आने वाले देहात क्षेत्र के लोगों को गर्मी में राहत देने के लिए ठंडे शरबत का वितरण किया। जिसे पीकर लोगों ने गर्मी में राहत की सांस ली।इस मौके पर एस एस आई, सुभाष कुमार ,ssi मुनेंद्र पाल, ssi विकास यादव, सी तिलक राम , वीरपाल सिंह यादव , सतेंद्र कुमार, आदि स्टाफ मौजूद रहा|

Related posts

शीशगढ़ में कैंसर से एक अधेड़ की और मौत

newsvoxindia

मास्टर छोटेलाल गंगवार ने बसपा से  कराया नामांकन

newsvoxindia

आंवला में शांतिपूर्ण मतदान के साथ मतदान बहिष्कार की भी आई खबरें

newsvoxindia

Leave a Comment