News Vox India
शहर

पेड़ों की कटाई के विरोध में  आमजन ने चलाया हस्ताक्षर अभियान, यह लोग अभियान में रहे शामिल।,

 

बरेली |  विकास के नाम पर  लगातार  बरेली में  सैकड़ों पेड़ों को काटा जा रहा है इसके दुष्परिणाम आने वाले समय में बरेली की आम जनता को दिखाई देंगे | बताया यह भी जाता है कि पेड़ों के माध्यम से भूमि का कटाव रुकता है भूगर्भ जल सही रहता है भरपूर मात्रा में ऑक्सीजन और छांव भी मिलती है मगर जिस प्रकार से बरेली में चारों तरफ पेड़ों का कटान चल रहा है | जानकार बताते है की इस तरह कटान चलता रहा है तो  भविष्य में बरेली की सड़कों के किनारे किसी भी प्रकार के वृक्ष नहीं रह जाएंगे | इसी क्रम में बरेली विकास प्राधिकरण डेलापीर से एयरपोर्ट तक जो रोड बना रहा है उसमें भी सैकड़ों हजारों पेड़ काटने की तैयारी चल रही है | इस समस्या पर  जिलाधिकारी को संबोधित एक हस्ताक्षर अभियान आज रोडवेज चौराहे पर चलाया गया जिसमें युवाओं , छात्र-छात्राओं व आमजन ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया|  युवाओं ने हस्ताक्षर अभियान में हस्ताक्षर कर बताया कि पेड़ प्रकृति पर्यावरण यही जीवन का मूल है ” पेड़ है तो जीवन है ” जैसे स्लोगन लोगों ने हस्ताक्षर अभियान के साथ लिखें इ| स मौके पर मुख्य रूप से मौजूद रहे जागर संस्था के डॉ प्रदीप कुमार , सपा प्रवक्ता मयंक शुक्ला मोंटी , ज़ैनब फातिमा , लॉ स्टूडेंट्स प्रतीक शर्मा , वंश चतुर्वेदी सहित कई सम्मानित साथी मौजूद रहे ।

Related posts

2010 के दंगे के मामले में कोर्ट ने मौलाना तौकीर के खिलाफ सम्मन किया जारी 

newsvoxindia

लखीमपुर में दो सगी नाबालिग बहनों के शव पेड़ से लटके मिले , पुलिस ने गंभीर धाराओं में दर्ज किया मुकदमा 

newsvoxindia

शिकारियों के चंगुल से बचे राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत -आईवीआरआई पहुंचने से पहले इलाज के दौरान गई जान,

newsvoxindia

Leave a Comment