प्रदीप सक्सेना
बरेली। शहर के सुभाष नगर स्थित खालसा स्कूल की गली में खन्ना बिल्डिंग के पीछे मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां स्थित करीब 90 साल पुराना एक मकान बारिश के चलते धराशायी हो गया। राहत की बात यह रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
जानकारी के अनुसार, यह पुराना मकान प्रीतम लाल खुराना का था, जो अब कई वर्षों से अपने दूसरे नए मकान में रह रहे हैं। खंडहरनुमा यह बिल्डिंग मिट्टी और सुर्खी से बनी हुई थी और लंबे समय से बंद पड़ी थी। बीते दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण मंगलवार सुबह करीब 9 बजे यह जर्जर इमारत भरभराकर गिर गई।
स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने इस खतरनाक बिल्डिंग को लेकर कई बार मकान मालिक प्रीतम लाल खुराना से शिकायत की थी और इमारत को गिराने की मांग की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। नतीजतन आज यह इमारत खुद ही जमींदोज हो गई।
गली में इस मकान के ठीक बगल में राजू खुराना और उनकी पत्नी बबीता खुराना रहते हैं। घटना के समय बबीता खुराना घर के बाहर थीं, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। यदि हादसे के समय कोई अंदर या पास में होता, तो जान-माल का गंभीर नुकसान हो सकता था।
स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि सुभाष नगर क्षेत्र में ऐसी अन्य पुरानी और जर्जर हो चुकी बिल्डिंगों की जल्द से जल्द जांच कर उन्हें गिराया जाए, ताकि किसी भी संभावित हादसे को रोका जा सके।
