9 नवंबर को सीएम आ सकते है शाहजहांपुर , डीएम ने देखा जनसभा स्थल

SHARE:

शाहजहांपुर |  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की  9 नवंबर को शाहजहांपुर आने की संभावना है ।  सूत्रों से  मिली जानकारी के मुताबिक वह एक  जनसभा को संबोधित करने के साथ यहां बने  मेडिकल कॉलेज का भी निरीक्षण कर सकते हैं। सीएम के आने की आशंका के चलते  डीएम ने  बुद्धवार को जनसभा स्थल का निरीक्षण किया  है साथ ही  सम्बंधित  अधिकारियों  को आवश्यक भी निर्देश दिए है । माना  यह जा रहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ काकोरी शहीद इंटर कॉलेज में हेलीकॉप्टर से उतरेंगे और यहाँ एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह और पुलिस अधीक्षक एस आनंद सहित तमाम अधिकारी काकोरी शहीद इंटर कॉलेज पहुंचे और बारीकी से पूरे मैदान का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को भी  देखा । जिला अधिकारी  इंद्र विक्रम सिंह ने मीडिया को बताया कि मुख्यमंत्री जी का टेंटेटिव प्रोग्राम है अभी कन्फर्म नहीं है | अगर आएंगे तो इसी मैदान का इस्तेमाल करेंगे | 

cradmin
Author: cradmin

Leave a Comment

error: Content is protected !!