आंवला विधानसभा क्षेत्र में  58% हुआ मतदान

SHARE:

 

आंवला। आंवला विधानसभा क्षेत्र में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सुबह 7:00 बजे मतदान शुरू हुआ। जिसमें बूथ संख्या 47 और 132 पर 2 वैलेट यूनिट (वीयू) और बूथ संख्या 99,107, 148, 252, 280 और 332 पर कंट्रोल यूनिट (सीयू) और बूथ संख्या 20, 47, 80, 101, 132, 239, 259, 271, 291, 319 पर बीवी पैड मतदान शुरू होने से पहले मॉक पोल में बदले गए। इसके अलावा मतदान के दौरान बूथ संख्या 23 और 202 पर बीवी पैड बदले गए। कई स्थानों पर क्षेत्र में मतदान का बहिष्कार किया। परंतु आश्वासन के बाद मतदान शुरू हो गया। पूरे दिन अधिकारी क्षेत्र में दौड़ते रहे। शाम तक आंवला विधानसभा क्षेत्र में 58% शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हुआ।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!