एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज में बढ़ीं एमबीबीएस की 50 सीटें

SHARE:

srmms-bareilly-mbbs-seats-increased

बरेली । गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा शिक्षा और विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं के लिए प्रसिद्ध एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज

अब मरीजों के इलाज में और बड़ी भूमिका निभाएगा। नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) ने कॉलेज को एमबीबीएस की 50 सीटें बढ़ाने की अनुमति दी है। इस फैसले के बाद यहां एमबीबीएस की कुल सीटें 200 हो गई हैं।

srmms-bareilly-mbbs-seats-increased

एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन आदित्य मूर्ति ने कहा कि यह निर्णय समाज को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने बताया कि कॉलेज में संसाधनों की उपलब्धता के आधार पर एनएमसी ने नवंबर 2021 में पहले भी 50 सीटें बढ़ाई थीं और अब एक बार फिर 50 सीटों की वृद्धि की गई है।

आदित्य मूर्ति ने कहा कि एनएमसी और प्रदेश सरकार का यह आदेश पूरी तरह जनहित में है। इससे न केवल विशेषज्ञ चिकित्सकों की संख्या बढ़ेगी, बल्कि मरीजों को गुणवत्तापूर्ण और आधुनिक उपचार उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों की संख्या बढ़ाने के लिए सीटों में वृद्धि बेहद जरूरी थी।

इस कदम से भविष्य में मरीजों का बेहतर इलाज संभव होगा और मेडिकल शिक्षा का स्तर भी और ऊँचा होगा।

https://newsvoxindia.com/instagram-friendship-rape-accused-encounter-after-friendship-with-instagram-rape-accused-arrested-in-an-encounter/

https://newsvoxindia.com/shahjhanpur-news-jethani-attacked-devrani-with-a-knife-in-childrens-dispute/

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!