हार के आगे जीत हैं : दोनों हाथ काटने के बाद भी नहीं हारी हार , डीएम ने  युवक का उत्साह देख जारी किया खाद्य लाइसेंस,

SHARE:

कमलेश शर्मा ,

यूपी के शाहजहांपुर का रहने वाला दिव्यांग अरविन्द कुमार राजपूत उन लोगों  को  राह दिखा रहा है जो कहते है कि उनके पास रोजगार नहीं है | अरविन्द ने अपने दोनों हाथ कटे होने के बावजूद अपने जीवन ने संघर्ष किया और बीएससी कृषि से करने के बाद बीएड की पढाई भी शुरू कर दी |डीएम शाहजहांपुर ने उनका उत्साह और लग्न को देखते हुए अरविन्द की मांग पर उन्हें   उर्वरक बिक्री का लाइसेंस भी प्रदान कर दिया है। और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि लोगों को अरविन्द से प्रेरणा लेना चाहिए |

शाहजहांपुर के जिला अधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने  बताया कि वह अपने कार्यालय में बैठकर  जन सुनवाई कर रहे थे इसी बीच उनके सामने एक युवक आता है इसके दोनों हाथ कंधे के नीचे से कटे हुए थे  जब वह उसे  देखते हैं तो सबसे पहले उसकी ही बात सुनते हैं  कि सर वर्ष  2016 में एक ट्रेन दुर्घटना में रायबरेली में उसके हाथ क्रॉसिंग पार करते हुए कट गए थे।उसके 5 भाई हैं तथा दो बहने हैं | उसने बीएससी कृषि से किया है ऐसे में वह चाहता है कि उसे उर्वरक बिक्री का लाइसेंस दे दिया जाए ताकि उसके परिवार का अच्छे से भरण पोषण होता रहे | हमने उसकी लगन को देखते हुए नौजवान को मदद की हैं |

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!