राष्ट्रीय जनजातीय अनुसंधान संस्थान का अमित शाह ने किया उद्घाटन, कांग्रेस पर साधा निशाना

SHARE:

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जनजातीय अनुसंधान संस्थान का उद्घाटन करते  केद्रिय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर वार करते हुए आदिवासी समुदाय की उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि 2 दर्जन से भी ज़्यादा जनजातीय अनुसंधान संस्थान अलग-अलग नाम से काम कर रहे हैं लेकिन उसको राष्ट्रीय रूप से जोड़ने वाली कड़ी नहीं है. हमारी जनजातीय समाज में बहुत सारी विविधता है. यह बात मंगलवार को गृहमंत्री अमित शाह ने की |

राष्ट्रीय जनजातीय अनुसंधान संस्थान के उद्घाटन कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि इन विविधताओं को अगर एक कड़ी नहीं जोड़ती है तो समग्र देश के जनजातीय समाज के विकास का सपना अधूरा ही रहता है. आज राष्ट्रीय जनजातीय अनुसंधान संस्थान जो बन रहा है वो एक कड़ी बनने वाला है और हमारी कल्पना का जनजातीय विकास को साकार करने में बड़ी भूमिका निभाने वाला है.

वहीं इस मौके पर केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि जब तक आदिवासी पहले पंक्ति में नहीं आएंगे तब तक भारत विकसित नहीं हो सकता. प्रधानमंत्री का लक्ष्य पिछड़ी जाति और आदिवासी को मुख्यधारा में लाना है.

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!