24 घंटे में आकाशीय बिजली ने ली दो जानें, दहशत में ग्रामीण

SHARE:

 

बरेली।रविवार का दिन बरेली जनपद के लिए काला साबित हुआ। 24 घंटे के भीतर आकाशीय बिजली गिरने की दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई। एक हादसा सुबह बहेड़ी में और दूसरा दोपहर को मीरगंज क्षेत्र में हुआ। दोनों घटनाओं ने जिले भर के ग्रामीण इलाकों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।

पहली घटना सुबह बहेड़ी थाना क्षेत्र के मिर्जापुर रंजीत पुल के पास हुई, जहां फरदीन अंसारी (22 वर्ष), निवासी ग्राम सिमरा, काम पर जाते समय बारिश से बचने के लिए एक पेड़ के नीचे खड़ा हो गया। उसी दौरान तेज गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

दूसरी दुखद घटना दोपहर में मीरगंज थाना क्षेत्र के सिधौली गांव में सामने आई, जहां मंगली पुत्र दुर्गा प्रसाद, निवासी गौंटिया, एक ईंट भट्टे पर काम कर रहा था। बारिश शुरू होने पर भी वह काम में जुटा रहा। अचानक आकाशीय बिजली गिरने से वह बुरी तरह झुलस गया और मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि, प्राथमिक जांच में मौत का कारण बिजली गिरना माना जा रहा है, लेकिन हार्ट अटैक की आशंका भी जताई गई है। स्थिति पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट होगी।

दोनों घटनाएं मौसम विभाग की चेतावनी को सच साबित कर चुकी हैं। विभाग ने पहले ही गरज-चमक और बिजली गिरने की आशंका जताई थी। अब ग्रामीणों में डर है और प्रशासन से मांग की जा रही है कि आकाशीय बिजली से बचाव को लेकर व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जाए।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!