SHARE:

बरेली

|  मीरगंज विधानसभा क्षेत्र से  नवनिर्वाचित विधायक डीसी वर्मा का पहली बार मीगंज पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय लोगों ने जोरदार स्वागत किया | जगह जगह लोगों ने अपने विधायक को फूल मालाएं पहनकर स्वागत किया | मीरगंज  सीट पर लगातार दूसरी बार जीत का परचम फहराने के बाद विधायक  डा डी सी वर्मा ने 50 किमी लम्बा रोड शो किया।

 

रोड शुरुआत रविवार को अपराह्न  दस बजे  हुरहुरी गांव के चौराहे से हुई। रोड शो करते विधायक  दियोसास,परौरा रोड,थाना रोड कस्बा, सिरौली चौराहा,स्टेशन रोड होते हुए पूर्व चेयरमैन योगेन्द्र कुमार गुप्ता के फार्म पर पहुंचे समर्थकों ने विधायक का माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान विधायक  डीसी वर्मा ने अपनी जीत के लिए जनता के सामने  दोनों हाथ जोड़कर आभार जताया |

बुल्डोजर और रंग के साथ चला विधायक का कारंवा 

विधायक डीसी वर्मा  के रोड शो  में  भाजपा   कार्यकर्ताओं का हुजूम रंग गुलाल बरसाते चल रहा था। कुछ उत्साही कार्यकर्ता बुलडोजर पर बैठे डांस कर रहे थे। कस्बा में थाना से लेकर जगह-जगह फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!