राजकुमार/बच्चन सिंह
यूपी के बरेली में शनिवार सुबह महाकुंभ और अयोध्या से दर्शन करके लौट रही गुजराती तीर्थ यात्रियों की बस भोजीपुरा के बिलबा पुल पर अनियंत्रित होकर एक ट्रैक्टर ट्राली टकरा गई जिसमें दो लोगों की मौत हो गई , जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है जहां डॉक्टरों ने घायलों का इलाज शुरू कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक गुजरात के भावनगर से तीर्थ यात्रियों को लेकर बस यूपी के निकली थी। बस में सवार तीर्थ यात्री महाकुंभ में शामिल होने के साथ अन्य कई धार्मिक जगहों पर के दर्शन कर हरिद्वार जा रहे थे । इसी बीच यह डबल डेकर बस भोजीपुरा के बिलबा पुल पर पहुंची थी तभी बस का ड्राइवर बस पर नियंत्रित नहीं पा पाया और ट्रैक्टर ट्राली में घुस गया , जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया ।
मौके पर गंभीर रूप से घायल दो यात्रियों की मौत हो गई साथ ही कई अन्य घायल हो गए।इंस्पेक्टर भोजीपुरा ने बताया कि बस यात्रियों को लेकर हरिद्वार जा रही थी। बस में गुजरात के भाव नगर के यात्री थे , जिसमें दो यात्रियों की मौके पर हो गई , तीन को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है।
घटना में घायल होने वालों के नाम
घटना में यात्री सुनील पिता मौजु भाई , हितेश पिता गोविंद भाई , हितेश पिता मोलु भाई , , वीनू भाई महिला घायल हो गई। सभी गुजरात के भाव नगर के रहने वाले है।
घटना में मारे गए यात्रियों के नाम
मृतक लल्लन उर्फ लाला भाई पुत्र आशु उम्र 28 वर्ष लगभग बस का हेल्पर
मृतक आशीष पुत्र घनश्याम उम्र लगभग 30 वर्ष यह रसोईया
पुलिस ने घटना के बारे में दी यह जानकारी
एसओ ट्रैफिक नीलेश मिश्र ने बताया कि आज सुबह भोजीपुरा थाना क्षेत्र के बिलबा पुल पर सुबह साढ़े 6 बजे के पास बस और ट्रैक्टर की टक्कर 2 लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। शवों को पीएम भेजने के साथ घायलों को इलाज के लिए भेजा गया है। घटना में घायल और मृतक गुजरात के भाव नगर के रहने वाले है। यह सभी बस द्वारा हरिद्वार दर्शन के लिए जा रहे थे । इसी दौरान यह हादसा हो गया।
