18 साल में 47 बॉलीवुड फिल्में टैक्स फ्री; 7 ब्लॉकबस्टर और 15 हिट, 12 फिल्मों ने किया 200 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन,

SHARE:

यूपी, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड सरकार ने 3 जून को रिलीज हुई अक्षय कुमार स्टारर फिल्म सम्राट पृथ्वीराज को टैक्स फ्री कर दिया है। 2005 से जून 2022 के बीच 47 बॉलीवुड फिल्में टैक्स फ्री हो गई हैं। इनमें से 3 ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर (दंगल, उरी, कश्मीर फाइल्स), 4 ब्लॉकबस्टर (पीके, लगे रहो मुन्नाभाई, तानाजी और बजरंगी भाईजान) और 13 फिल्में हिट और सुपरहिट रही हैं। इनमें से 12 फिल्मों ने 200-200 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया।

पिछले 7 सालों में अक्षय कुमार की सबसे ज्यादा 4 फिल्मों को टैक्स फ्री किया गया है। इनमें पृथ्वीराज का पहला आई पैडमैन, टॉयलेट-एक प्रेम कथा और एयरलिफ्ट शामिल हैं। आमिर खान 3 फिल्मों (तारे जमीन पर, पीके और दंगल) के साथ दूसरे नंबर पर हैं। जब कोई राज्य सरकार किसी फिल्म को कर मुक्त करती है, तो राज्य जीएसटी माफ कर दिया जाता है।
100 रुपये तक के टिकट पर राज्य जीएसटी 6% और 9% से अधिक पर लगाया जाता है। कौन सी फिल्म टैक्स फ्री होगी और कौन सी नहीं, इसको लेकर कोई तय गाइडलाइन नहीं है। गांधी फिल्म 1982 में देश में पहली बार टैक्स फ्री हुई थी। इंदिरा गांधी सरकार ने इसे छूट दी थी। 4 साल में 30 फिल्मों को टैक्स फ्री करने का रिकॉर्ड अखिलेश सरकार के नाम 2012-2016 के बीच यूपी की अखिलेश सरकार ने 30 फिल्मों को टैक्स फ्री किया, जो एक रिकॉर्ड है। इसमें पीके, तेवर, हवाईजादा, डेढ़ इश्किया जैसी फिल्में भी हैं। फिल्मों को टैक्स फ्री करने का अधिकार राज्य सरकारों को है। अक्षय ने 6 साल में की 14 फिल्में; सबसे खराब ओपनिंग में 2017 से जून 2022 के बीच अक्षय कुमार की 14 फिल्में चौथे नंबर पर आ गई हैं। इस दौरान पहले दिन 10.8 करोड़ रु. सम्राट पृथ्वीराज, जिसने रु। इससे पहले नाम शबाना ने 5.12 करोड़, पैडमैन ने 10.26 करोड़ और बेलबॉटम ने पहले दिन 2.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। इतना ही नहीं, पीरियड ड्रामा फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन में सम्राट पृथ्वीराज भी पीछे रह गए हैं। बाजीराव मस्तानी ने पहले दिन 12.80 करोड़, तानाजी ने 15.10 करोड़ और पद्मावत ने 24 करोड़ रुपये कमाए। एकत्र किया था। दूसरी ओर, कमल हासन स्टारर विक्रम, जो 3 जून को रिलीज़ हुई, ने पहले दिन ~ 34 करोड़ का कलेक्शन किया। इसमें से 30 करोड़ अकेले तमिलनाडु से हैं।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!