– शिकायत के बाद पुलिस ने पति समेत चार लोगों पर दर्ज किया मुकदमा
बहेड़ी। एक विवाहिता ने पति व ससुराल वालों पर दहेज़ में 10 लाख रुपया और कार मांगने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। महिला ने यह भी आरोप लगाया है कि मांग पूरी करने में असमर्थता जताने पर ससुराली उसे देह व्यापार में डालने की भी कोशिश करते थे। महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने पति समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
ग्राम मनकापुर निवासी एक महिला का कहना है कि उसकी शादी बीते साल के अप्रैल माह में ताराचंद पुत्र वीरेंद्र कुमार निवासी किशनपुर वुकचिया थाना नवाबगंज जिला बरेली के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय बाद पति व ससुराल वाले दहेज़ की मांग को लेकर उसके साथ मारपीट कर आये दिन प्रताड़ित करने लगे।
दहेज़ की मांग पूरी कराने के लिये वह उसपर देह व्यापार का धंधा करने का भी दबाव बनाने लगे। विरोध करने पर सात माह पूर्व ससुराल वालों ने उसे तन्हा कपड़ों में घर से निकाल दिया और कहा कि घर से 10 लाख रुपया और कार लेकर आना वरना हम अपने लडके की दूसरी शादी करा देंगे। इस मामले में पुलिस ने महिला की शिकायत पर पति ताराचंद, ससुर वीरेंद्र कुमार, सास विमला देवी, रामप्रकाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
