सेंट फ्रांसिस स्कूल में सिख धर्म के प्रतीक चिन्ह न लाने पर विवाद,

SHARE:

  • सिक्ख संगत ने किया प्रधानाचार्य का घेराव,
    हंगामे के बाद प्रधानाचार्य ने मांगी माफी,

    बरेली।  सेंट फ्रांसिस स्कूल में सिक्ख धर्म के प्रतीक चिन्ह स्कूल में न लाने का हुक्म सुना दिया। इस पर सिक्ख संगत ने प्रधानाचार्य का घेराव किया। बाद में प्रधानाचार्य को माफी मांगनी पड़ी। उसके बाद मामला शांत हो गया।थाना बारादरी क्षेत्र के संजय नगर स्थित सेंट फ्रांसिस स्कूल के अंदर उस वक्त हंगामा हो गया, जब सिख संगत एकत्रित होकर प्रधानाचार्य  एनी रोज़ का घेराव करने पहुंच गए। हंगामे के बाद प्रधानाचार्य ने घटना की माफी मांगते हुए भविष्य में ऐसा ना होने की बात कही।

सिख संगत का आरोप था कि एक सिख बच्चे को प्रधानाचार्य ने अपने ऑफिस बुलाकर दस्तार कड़ा और कृपाण उतार कर स्कूल आने को कहा। ऐसा ना करने पर नाम काटने की धमकी दी गई। इस पर सिख संगत में रोश व्याप्त हो गया। बृहस्पतिवार प्रातः 9:30 बजे सिख संगत गुरुद्वारा संजय नगर में एकत्रित हुई। उसके उपरांत प्रिंसिपल का घेराव किया गया। काफी समय तक तो प्रिंसिपल एनी रोज़ सामने ही नहीं आई। उसके बाद प्रिंसिपल ने संगत के मुख्य लोगों से बात करते हुए कहा कि उनका मकसद किसी का दिल दुखाना नहीं था। उन्होंने सिर्फ इन धर्म चिन्हों के बारे में जानकारी प्राप्त की थी। उनका कहना था कि उन्होंने छात्रों को बुलाकर छोटा कड़ा और छोटी कृपाण के लिए कहा है क्योंकि बच्चे आपस में लड़े तो कोई दुर्घटना न हो।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!