बरेली ।

जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान भोजीपुरा थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर ठाकुरान निवासी पवन कुमार पुत्र नोनी राम के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि रोड क्रॉस करते समय पवन की मोटरसाइकिल में रामपुर की दिशा से तेज रफ्तार में आ रही एक अन्य बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे पवन गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों की मदद से पवन को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।
सीबीगंज इंस्पेक्टर ने बताया कि सड़क हादसे में एक तहसीलदार के नजदीकी रिश्तेदार की भोजीपुरा के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। पुलिस घटना के संबंध में आवश्यक कार्रवाई कर रही है।
Author: newsvoxindia
Post Views: 386




