सब्जी विक्रेता सहित साइकिल सवार सड़क दुर्घटना में घायल , पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए भेजा 

SHARE:

फतेहगंज पश्चिमी।। फतेहगंज- शाही रोड पर भिटौरा रेलवे फाटक के पास बाइक और साइकिल में भिड़ंत हो गयी।जिससे बाइक और साइकिल सवार दोनो गंभीर घायल हो गए।सूचना पर पहुँची एम्बुलेंस ने दोनो को खिरका सीएचसी भेज दिया है।
गाँब खुर्र्मपुर निवासी विजेन्द्र पाल बाजार में सब्जी बेचने का काम करते है।कस्बा में लगने वाली सप्ताहिक बाजार बृहस्पतिवार को वह करीब दो बजे साइकिल से जा रहे थे। गाँब कुरतरा निवासी अंशू शर्मा बाइक के द्वारा परसखेड़ा फैक्ट्री से मजदूरी करके घर लौट रहे थे।

 

भिटौरा फाटक वन्द थी।फाटक से पहले मोड़ पर एक  दूसरे  को नही देख पाने की बजह से आपस मे भीड़ गए।टक्कर से दोनो रोड पर गिरने से सिर में चोट लगने के कारण गंभीर घायल हो गए।राहगीरो की सूचना पर पहुँची 108 एम्बुलेंस दोनो को खिरका सीएचसी से गयी। जहां दोनो की हालत नाजुक बनी हुई है।अंशु शर्मा के सिर अधिक चोट लगने से दिमागी हालत विगड़ने से वह पागलों की तरह बात कर रहे है।बाइक और साइकिल पुलिस के कब्जे में है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!