संभल : तालिबान का नाम लेकर विपक्षियों पर सीएम योगी ने जमकर साधा निशाना

SHARE:

नितिन सागर 

यूपी के संभल जिले  के केला देवी में   मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने  मंगलवार को  275 करोड़ लागत की 62 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया साथ ही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी सौंपे|  इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने  कहा कि जनपद संभल का ऐतिहासिक अतीत रहा है वहीं दुखद है यहां पर तालिबान को समर्थन करने वाले लोग भी पैदा हो गए है यह समाजवादी पार्टी का महिला विरोधी , दलित विरोधी , अति पिछड़ा विरोधी ,हिंदू विरोधी और बच्चों की विरोधी है तालिबान किस तरह से इस प्रकार की बर्बरता कर रहा है यह किसी से छुपा नहीं है लेकिन किस वेशर्मी से सपा के कुछ नेताओं द्वारा तालिबान का समर्थन किया जा रहा है जो भारत विरोधी गतिविधियों में लिप्त तत्वों का समर्थन करेगा उन्हे कानून के दायरे में लाकर सख्त कार्यवाही की जाएगी| 

Advertisement

उन्होन  कहा की बीजेपी हमेशा राष्ट्र के लिए समर्पित रही है कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अवसर मिलने पर भारत विरोधी प्रश्य देने में  कोताही नहीं बरतते जब तक मोदी जी का आशीर्वाद है तब तक आप निश्चिंत रहिए भारत के अंदर कोई बाल बांका नहीं कर पाएगा और उत्तर प्रदेश में  भी कोई दंगा नहीं होगा । उन्होंने यह कहा की कोराना काल में विपक्षी दलों के कुछ लोग घरों में बैठ कर मौज मस्ती कर रहे थे और ट्विटर पर आरोप प्रत्यारोप कर रहे थे लेकिन बीजेपी की सरकार ने जनता जनार्दन के लिए सेवा कार्य किया ।

yogi heli

उन्होंने यह भी  कहा की 2017 से पहले कोई गौ माता सुरक्षित नहीं थी लेकिन अब गौ माता को छेड़ने वाला अपने को सुरक्षित नहीं समझता  पहले भैंसा गाड़ी , बैल गाड़ी गायब हो जाती थी हमने बुचड़ खाने बंद कर दिए अब सपा कांग्रेस इनका धंधा बंद हो गया ।उन्होंने कहा की पहले बहन बेटियां स्कूल नहीं जा पाती थी कब कोई स्कूल के लिए निकले कब कोई गुंडा बहन बेटियां की इज्जत से खिलवाड़ कर दे लेकिन आज बहन बेटियां के साथ कोई खिलवाड़ करेगा तो दुर्योधन , दुश शासन जैसी गति को प्राप्त हो जाएगा ।

उन्होंने कहा की हमारी सरकार जनता के सुख दुख में खड़ी है एक समय था त्योहार , पर्व आते थे तो दंगे शुरू हो जाते थे जन्माष्टमी नही मना पाते थे , शिवरात्रि भी नही मना पाते दुर्गा पूजन हो या दीवाली पर्व हो या त्योहार दंगे शुरू हमने कहा मत करो दंगा फसाद खानदान बिक  जाएगा। सात पीढ़ियां भर पाई करते करते थक जायेंगी , करोगे तो भरोगे भी ।

cradmin
Author: cradmin

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!