शासनादेश के बाद रामपुर जेल में शुरू हुई बंदियों से मुलाकात, परिजन दिखे खुश 

SHARE:

 

रामपुर : कोरोना महामारी के चलते एहतियातन सूबे की जेलों में बंदियों और कैदियों से होने वाली होने वाली मुलाकातों को 3 माह पहले बंद कर दिया गया था लेकिन अब शासन से एक बार फिर मुलाकातो को शुरू किए जाने का सरकारी फरमान जिलों तक पहुंच चुका है इसी क्रम में रामपुर की जिला जेल में बंदियों और कैदियों से उनके संबंधियों की मुलाकातें कराई गई हैं|

रामपुर की जिला जेल पर मुलाकात कराए जाने को लेकर शासन आदेश आने पर जेल महकमा अलर्ट मोड़ पर आ गया और कोविड-19 के नियमों का पालन कराते हुए जेल में बंद कैदियों और बंदियों से उनके 126 संबंधियों से मुलाकात कराई गई है मुलाकात के समय जेल में बंद अपने चाहने वालों से मिलने वालों की जेल परिसर में अच्छी खासी तादात रही है जेल पर आने वाले लोग कतार बद्ध तरीके से अपनी अपनी बारी का इंतजार करते देखे गए।

जेल अधीक्षक प्रशांत मौर्य के मुताबिक रामपुर की जेल पर मुलाकात कराए जाने से संबंधित शासनादेश प्राप्त हुआ जिसके बाद करो ना गाइडलाइन का पालन कराते हुए लगभग 126 बाहरी लोगों की जेल के अंदर बंद कैदियों और बंदियों से मुलाकात कराई गई है जेल अधीक्षक ने यह भी बताया की यह मुलाकात पूर्व की तरह जारी रहेंगी लेकिन करोना की दोनों डोज के अलावा आईटी पीसीआर रिपोर्ट जरूरी है वही सप्ताह में एक बार ही एक व्यक्ति जेल के अंदर बंद अपने चाहने वाले से मुलाकात कर सकेगा।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!