बहेड़ी। एक व्यक्ति ने एक युवक पर पुत्री के साथ शादी करने का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है। जब उसने युवक व उसके घर वालों से युवक और अपनी लड़की की शादी करने की बात कही तो उन्होंने कहा कि वह अपने पुत्र की उसकी लड़की के साथ शादी नही करेंगे। उन लोगों ने धमकी दी कि अगर पुलिस से शिकायत की तो वह उसे जान से मार डालेंगे।
बहेड़ी क्षेत्र के एक व्यक्ति का कहना है कि उसकी 19 वर्ष की पुत्री और गांव के एक लड़के के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा है। उसकी पुत्री ने उसे बताया कि शादी का झांसा देकर युवक उसके साथ पिछले चार साल से शारीरिक संबंध बना रहा था। लड़की के पिता का कहना है कि इसके बाद वह युवक के घर पहुँचकर और उससे अपनी पुत्री से शादी करने के लिये कहा। आरोप है कि इस पर युवक व उसके परिवार वाले बौखला गए। उन्होंने कहा कि उसका बेटा तेरी लड़की की इज्जत ऐसे ही लूटता रहेगा।। लड़की के पिता का आरोप है कि युवक व उसके घर वाले कह रहे हैं कि अगर साले तूने हमारे खिलाफ कोई कानूनी कार्यवाही की तो तुझे जान से मार देंगे। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी युवक रंजीत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
