शहर में जगह जगह हुआ श्री कृष्ण -बलराम रथ यात्रा का स्वागत , मेयर उमेश गौतम ने कार्यक्रम में की भागीदारी 

SHARE:

बरेली।   इस्कॉन मंदिर के तत्वाधान में  श्री कृष्ण -बलराम रथ यात्रा बड़े हर्षोउल्लास के साथ  निकाली गई | यह रथ यात्रा आनंद आश्रम मंदिर से  शुरू  होकर  गांधी उद्यान , प्रभा टॉकीज , पटेल चौक , नॉवल्टी  चौराहा , थाना कोतवाली , कुतुबखाना ,  कुल्हाड़ापीर , धर्म कांटा ,प्रभात नगर  होते हुए बांके बिहारी मंदिर राजेंद्र नगर पर समाप्त हुई |  इस मौके  पर कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ,महापौर उमेश गौतम  ने रथ यात्रा में भागीदारी की |

 

आयोजकों ने बताया कि  इस्कॉन मंदिर के द्वारा यह भगवान श्री कृष्ण की  यात्रा निकाली जा रही है  इसमें  भक्तों में बड़ा जोश रहा है भगवान श्री कृष्ण की कृपा से यह रथ यात्रा लोगों को उनके आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित करती है | जगह-जगह श्री कृष्ण जी बलराम जी की आरती और छप्पन भोग का आयोजन किया गया । बता दे  कि एस्कॉन मंदिर के अंतर्राष्ट्रीय कृष्ण भावना अमृत संघ के सौजन्य से यह रथ यात्रा पांचवी बार निकाली जा रही है इस्कॉन मंदिर के अपना एक अलग ही समाज में स्थान है विश्व के कोने-कोने से लोग इसके मानने वाले हैं इसके समर्थक जगह-जगह जाकर प्रचार प्रसार करते हैं और भगवान श्री कृष्ण के आदर्शों का पालन करने के लिए लोगों को धर्म और सत्य के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं |

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!