वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भाजपा नेता जुटे ,  प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने भी वृक्षारोपण कार्यक्रम में की भागीदारी 

SHARE:

बरेली |  यूपी सरकार द्वारा चलाये जा रहे वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत  यूपी सरकार के गन्ना मंत्री एवं  जिले के  प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी बरेली पहुंचे | बरेली पहुंचने पर लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कैंट थाना क्षेत्र के ठिरिया निजावत खा गांव में वृक्षारोपण किया | इस मौके पर मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार , मेयर उमेश गौतम , कैंट विधायक संजीव अग्रवाल , बिथरी विधायक राघवेंद्र शर्मा के साथ तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे |
मंत्री  लक्ष्मी नारायण चौधरी चौधरी ने मीडिया को बताया कि ग्लोबल वार्मिंग की वजह वायु प्रदूषण बढ़ गया हैं | जंगलों के कटान के चलते यह परेशानी आई | इसलिए वृक्षारोपण अति आवश्यक हैं | जब उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आई है तबसे हमने वृक्षारोपण में कीर्तिमान स्थापित किये है | इस वर्ष भी सरकार  ने यूपी में 35 करोड़ वृक्षारोपण का लक्ष्य रखा गया है | इसी क्रम में बरेली ने 42 लाख 71 हजार वृक्ष लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया हैं | इसी  के तहत पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार , मेयर उमेश गौतम , विधायक संजीव अग्रवाल , पार्टी जिलाध्यक्ष के साथ संतान जुड़े तमाम लोग जुटे हुए है | मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने यह भी कहा कि वृक्षारोपण होने के बाद पेड़ों को जिन्दा रखने की व्यवस्था मनरेगा के साथ अन्य तरीकों से व्यवस्था की जाएगी | मंत्री जी ने भाजपा नेताओं से अपील करते हुए कहा कि जो यहां वृक्षारोपण हो रहा है उसे हर माह आकर देखे |
वही  मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने दावत ए इस्लाम के सवाल के जवाब में सर्किट हाउस में कहा कि मेरी जनता से ये अपील है जो भी देशद्रोही है, देश की सुरक्षा को खतरा पैदा करने वाले लोग है, उनका वहिष्कार कर देना चाहिए| मैं सरकार की तरफ से प्रशासन को ये निर्देश दूंगा की कोई भी संगठन अगर ऐसा करता है तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए|
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!