राज्य मंत्री डॉ. दया शंकर मिश्र ‘दयालु’ का एस.आर.एम. आयुर्वेद महाविद्यालय बरेली में औचक निरीक्षण

SHARE:

बरेली।आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री डॉ. दया शंकर मिश्र ‘दयालु ने आज एस.आर.एम. राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय, बरेली का दौरा किया। इस अवसर पर उनके साथ महाविद्यालय के प्राचार्य एवं अधीक्षक प्रो. डी. के. मौर्य भी उपस्थित रहे।

अपने भ्रमण की शुरुआत मंत्री महोदय ने कॉलेज के सभागार में भगवान धन्वंतरि के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर की। इसके पश्चात उन्होंने चिकित्सकों से सामाजिक भावनाओं के साथ सेवा कार्य करने, नवाचार को अपनाने और छात्रों को उत्कृष्ट चिकित्सक बनाने हेतु सतत प्रयास करने का आह्वान किया।

डॉ. मिश्र ने विशेष रूप से शल्य विभाग में क्षार सूत्र चिकित्सा, पंचकर्म विभाग व अन्य प्रमुख चिकित्सीय गतिविधियों का निरीक्षण किया तथा विभागीय नवाचारों की सराहना की। उन्होंने डॉ. मनोज कुरील से शल्य विभाग में किए जा रहे कार्यों एवं असाध्य रोगों के सफल उपचार को जनसामान्य तक पहुँचाने हेतु जनजागरूकता अभियान चलाने का सुझाव भी दिया।

मंत्री जी ने महाविद्यालय के विभिन्न विभागों – शरीर रचना विभाग, पुस्तकालय, डिजिटल लाइब्रेरी, द्रव्य गुण, रस शास्त्र, पंचकर्म हॉल, शल्यक्रिया ऑपरेशन थिएटर, दंत विभाग, पैथोलॉजी, गठिया केंद्र, स्क्रीनिंग कक्ष एवं पंजीकरण कक्ष का भ्रमण किया तथा वहां की व्यवस्थाओं की सराहना की। उन्होंने महाविद्यालय में स्थापित जिम का भी अवलोकन किया।

इस अवसर पर स्थानीय क्षेत्र के कैन्ट विधायक श्री संजीव अग्रवाल भी उपस्थित रहे। उन्होंने कॉलेज परिसर के विस्तार हेतु आवश्यक भूमि उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम में आयुर्वेद निदेशालय से शिक्षा प्रभारी डॉ. संतोष सिंह, चिकित्सालय प्रभारी डॉ. चंद्रभान सिंह सहित प्रो. प्रीति शर्मा, डॉ. योगेश कुमार, डॉ. अतुल कुमार, डॉ. शांतुल गुप्ता, डॉ. दीपक आहूजा, डॉ. अरुणेन्द् सिंह, डॉ. अजय यादव, डॉ. रिकी, डॉ. मधु, डॉ. वंदना सहित अनेक वरिष्ठ चिकित्सक एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!