बरेली।शहर की रहबर फूड इंडस्ट्रीज पर सोमवार को आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की कार्रवाई शुरू की। विभाग की टीम सुबह से ही फैक्ट्री परिसर पहुंच गई और कंपनी से जुड़े वित्तीय दस्तावेजों की गहन जांच शुरू कर दी।
इस दौरान टीम ने फैक्ट्री के कर्मचारियों ले आने जाने पर पाबंदी लगा दी।सूत्रों के अनुसार, आयकर विभाग को संदेह है कि फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा आयकर जमा करने में अनियमितता और लेन-देन में गड़बड़ी की जा रही थी। इसी आधार पर टीम ने यह कार्रवाई की है।
छापेमारी के दौरान फैक्ट्री के कर्मचारियों और अधिकारियों से पूछताछ भी की जा रही है। कार्रवाई को लेकर स्थानीय स्तर पर हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।आयकर विभाग के अधिकारियों ने फिलहाल छापे से जुड़ी कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।
