यूक्रेन से युद्ध के बीच रूस का US पर एक्शन

SHARE:

Russia-Ukrain War Impact: रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 104 दिनों से युद्ध जारी है और रूस लगातार यूक्रेन पर हमले कर रहा है, जिससे कई शहरों में हालात बहुत

खराब हो गए हैं इसके साथ ही यूक्रेन का सपोर्ट करने वाले राष्ट्रों पर भी रूस कार्रवाई कर रहा है रूस ने अब अमेरिका पर एक्शन (Russian action on US) लिया है और रूसी विदेश मंत्रालय ने 61 अमेरिकी नागरिकों पर प्रतिबंध लगा दिया है

रूस ने क्यों लगाया प्रतिबंध?

रूसी विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘यह कदम रूसी सियासी एवं सार्वजनिक शख़्सियतों के साथ-साथ घरेलू व्यापार के प्रतिनिधियों के विरूद्ध लगातार बढ़ते अमेरिकी प्रतिबंधों के उत्तर में उठाया जा रहा है’ इसके साथ ही रूसी विदेश मंत्री ने पश्चिम राष्ट्रों को चेतावनी दी है रूस के विदेश मंत्री लावरोव ने बोला कि यूक्रेन को लंबी दूरी के रॉकेट मौजूद कराया तो रूस यूक्रेन उत्तर देगा

अमेरिकी ऑफिसरों पर रूस का प्रतिबंध

इस सूची में अमेरिकी अधिकारी और बड़ी अमेरिकी कंपनियों के पूर्व एवं वर्तमान टॉप मैनेजमेंट शामिल हैं सूची में वित्त मंत्री जेनेट येलेन, ऊर्जा मंत्री जेनिफर ग्रनहोल्म, व्हाइट हाउस की संचार निदेशक केट बेडिंगफील्ड और नेटफ्लिक्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रीड हेस्टिंग्स जैसे लोगों के नाम शामिल हैं

ब्रिटेन करेगा यूक्रेन की मदद

रूस के साथ जारी युद्ध के बीच अमेरिका और ब्रिटेन समेत कई राष्ट्रों ने यूक्रेन की सहायता की है अब रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) की धमकी को दरकिनार करते हुए ब्रिटेन ने एक बार फिर यूक्रेन को सहायता देने की घोषणा की है ब्रिटेन अब यूक्रेन को M270 मिसाइल सिस्टम देगा

104 दिनों से जारी है रूस-यूक्रेन युद्ध

बता दें कि रूस ने 24 फरवरी को यूक्रेन पर हमला किया था और दोनों राष्ट्रों के बीच ये महायुद्ध (Russia Ukrain War) पिछले 104 दिनों से जारी है यूक्रेन के कई शहरों में रूसी सेना के हवाई हमले लगातार जारी हैं, जिसके बाद यूक्रेन में हालात बहुत खराब हैं रूसी हमले के बाद यूक्रेन के कई शहर पूरी तरह तबाह हो गए है

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!