ओमकार गंगवार, रिर्पोटर
मीरगंज (बरेली)। जनपद बरेली के मीरगंज क्षेत्र के सरकारी एवं गैर सरकारी व शिक्षण संस्थाओं में 79 वां स्वाधीनता दिवस धूमधाम से मनाया गया। ध्वजा रोहण के उपरांत संस्थानों में बच्चों ने राष्ट्रभक्ति गीत गाते हुए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समा बांध दिया। और कार्यक्रम उपरांत मिष्ठान वितरण किया गया।
तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी इशिता किशोर (आईएएस) ने ध्बजारोहण कर राष्ट्रगान के उपरांत संकल्प पत्र पढ़ा। क्षेत्राधिकारी कार्यालय पर सीओ अजय कुमार ने, कोतवाली परिसर में एसओ प्रयागराज सिंह ने, नगर पंचायत में चेयरमैन योगेंद्र कुमार गुप्ता ने, ब्लाक परिसर में ब्लाक प्रमुख गोपाल कृष्ण गंगवार ने, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्साधीक्षक डा0 वैभव राठौर ने, धामपुर बायो आर्गेनिक्स लिमिटेड में उपाध्यक्ष सरबजीत सैनी ने, स्वामी दयानन्द सरस्वती विद्या मंदिर में प्रबंधक डा0 सत्यवीर गंगवार ने एवं एसडी इण्टर कालेज में प्रबंध निदेशक पंकज गंगवार ने, आरपी डिग्री कालेज में प्राचार्य डा0 शिवकुमार सिंह ने, आरपी इण्टर कालेज में प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार गंगवार ने ध्बजा रोहण किया।
इसके अलावा क्षेत्र में संचालित दिव्य कृपाल इण्टर कालेज में प्रधानाचार्य रमेश चंद्र गंगवार ने, संत मंगलपुरी इण्टर कालेज में प्रबंधक दिनेशानन्द गिरी व अरविंद गिरी ने, कमला देवी मैमोरियल इण्टर कालेज हुरहुरी में प्रबंधक प्रेमपाल सिंह गंगवार ने एवं अनुबिस महाविद्यालय में प्रबंध समिति अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने ध्वजा रोहण किया।
ध्वजा रोहण के उपरांत कार्यालयों और शिक्षण संस्थानों में बच्चों ने देश प्रेम के गीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। और तदोपरांत मिष्ठान वितरण किया गया।




