मथुरा। राजकीय मुड़िया पूर्णिमा मेले की तैयारियों के बीच शनिवार को एक अनोखा नज़ारा देखने को मिला। कान्हा की नगरी में श्रद्धालुओं की सेवा में खुद जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार सड़क पर उतर आए। दोनों अधिकारियों ने परिक्रमा मार्ग पर झाड़ू लगाई, कूड़ा उठाया और साफ-सफाई को लेकर जनता को जागरूक किया। इस दृश्य ने प्रशासनिक सेवा में मानवता और सेवा भावना की मिसाल पेश की।
परिक्रमा मार्ग पर झाड़ू लगाने के बाद डीएम और एसएसपी ने दानघाटी मंदिर पहुंचकर वहां भीड़ प्रबंधन और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर तैनात अधिकारियों-कर्मचारियों के ड्यूटी प्वाइंट्स की जांच की और निर्देश दिए कि सभी कर्मचारी पूरी जिम्मेदारी और संवेदनशीलता के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि यह मेला करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था से जुड़ा है, ऐसे में प्रशासन की ओर से कोई कोताही नहीं होनी चाहिए। श्रद्धालुओं को स्वच्छ वातावरण और सहज दर्शन का अनुभव मिलना चाहिए। उन्होंने निर्देश दिया कि परिक्रमा मार्ग, गलियों और मंदिर परिसरों में स्वच्छता और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए और आमजन के साथ सभी का व्यवहार शालीन और सेवा भाव से परिपूर्ण हो।
इसके अलावा डीएम-एसएसपी ने सौंख स्थित महमदपुर चौराहे का निरीक्षण कर यातायात और रोडवेज संचालन की समीक्षा की। सीसीटीवी कंट्रोल रूम में व्यवस्थाओं को देखकर भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा और ट्रैफिक को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व पंकज कुमार वर्मा, एडीएम प्रशासन अमरेश कुमार, एसडीएम गोवर्धन नीलम श्रीवास्तव, तहसीलदार मनीष कुमार समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
वीडियो में देखें: कैसे प्रशासनिक अधिकारी खुद झाड़ू लेकर उतरे भक्तों की सेवा में —
(देखे यह वीडियो)
