बरेली ।आंवला तहसील क्षेत्र में 19 अगस्त से मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य शुरू हो चुका है, जो 29 सितंबर तक चलेगा। इस दौरान घर-घर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन कराया जा रहा है। शनिवार को तहसील सभागार में एसडीएम विदुषी सिंह ने समीक्षा बैठक की। बैठक में सुपरवाइजरों के माध्यम से बीएलओ द्वारा किए जा रहे सत्यापन कार्य की प्रगति पर चर्चा की गई।
एसडीएम ने कहा कि पुनरीक्षण कार्य बेहद गंभीर प्रक्रिया है, इसमें किसी भी तरह की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। इस दौरान उन्होंने 16 बीएलओ के खिलाफ कार्रवाई के आदेश जारी किए, जिन्होंने अब तक काम की शुरुआत तक नहीं की थी।
प्रशासन की ओर से जानकारी दी गई कि पुनरीक्षण कार्य के लिए विकासखंड आलमपुर जाफराबाद और मझगवां में 10-10 जबकि रामनगर में 8 सुपरवाइजर तैनात किए गए हैं। साथ ही नायब तहसीलदार रजनीश सक्सेना और दीप्ति पाल को 14-14 सुपरवाइजरों का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
बैठक में यह भी निर्देश दिए गए कि 1 जनवरी 2025 तक 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवाओं के नाम अनिवार्य रूप से मतदाता सूची में जोड़े जाएं और अपात्र व्यक्तियों के नाम सूची से हटाए जाएं। इसके अलावा बीएलओ को अपने कार्य बीएलओ ऐप के माध्यम से पूरा करने को कहा गया है। बेहतर काम करने वाले बीएलओ को राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से सम्मानित भी किया जाएगा।
लापरवाही बरतने वाले जिन बीएलओ पर कार्रवाई के आदेश हुए उनमें जितेंद्र कुमार, प्रशांत कुमार, शोभा कुमारी, गेंदालाल, हरीराम, मनीषा, धर्मवीर सिंह, भूपराम, राजपाल सिंह, उर्मिला रानी, सुमन, वीना शाक्य, प्रभाकर बाबू, वंदना पांडेय, विकास और गौरव पाल शामिल हैं।बैठक में तहसीलदार बृजेश कुमार वर्मा, नायब तहसीलदारों समेत सभी सुपरवाइजर मौजूद रहे।
