लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी वर्षा के चलते सभी मण्डलायुक्तों तथा जिलाधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए साथ ही वरिष्ठ अधिकारीगण क्षेत्र का भ्रमण कर राहत कार्यों पर नजर रखने को कहा गया है।
Advertisement
सीएम योगी ने भारी बारिश के मद्देनजर अगले 02 दिन-17 व 18 सितम्बर, 2021 को प्रदेश में
सभी स्कूल-कॉलेजों सहित सभी शिक्षण संस्थानों को बन्द रखने के निर्देश दिए है।
सीएम योगी ने अपने निर्देश में यह भी कहा है कि प्रभावित लोगों को तत्काल राहत पहुंचायी जाए।जल-जमाव की स्थिति में प्राथमिकता पर जल निकासी की व्यवस्था करायी जाए। सम्बन्धित जनपदों के अधिकारियों को इस आपदा से हुए नुकसान का आकलन करने के निर्देश भी दिए है।

Author: cradmin
Post Views: 22